Meerut Murder News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध संबंध में रोढ़ा बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर दी। कथित तौर पर महिला ने पहले नींद की गोलियां देकर पति को बेहोश किया और फिर उसे प्रेमी संग बाइक पर लादकर गंगनहर के पास पहुंच गई। यहां उसने पहले दुपट्टे से उसका गया घोंटा और फिर शव को नहर में फेंक दिया।
प्रेमी के साथ महिला गिरफ्तार
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार पति की हत्या के एक दिन बाद उसने उसके लापता होने का शोर मचाया। ऐसे में पीड़ित के भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने खोज-पड़ताल की और सबूतों के आधार पर महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित पेशे से राजमिस्त्री था।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया कि रोहटा थाने के रसूलपुर का रहने वाला 32 साल का अनिल कुमार पेशे से राजमिस्त्री था। आठ साल पहले उसकी काजल से शादी हुई थी। दोनों के दो बेटी और एक बेटा है।
अधिकारी के मुताबिक दो साल पहले पड़ोस में रहने वाले आकाश से काजल का अफेयर शुरू हो गया। दोनों को कई आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद पंचायती भी हुई। हालांकि, दोनों का संबंध कायम रहा। ऐसे ने अनिल ने काजल के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इस बात से नाराज काजल ने उसकी हत्या की साजिश रच दी।
जिंदा ही नहर में फेंक दिया
प्रेमी आकाश ने हत्या में अपने साथी गांव के ही बादल की मदद ली। 25 अक्टूबर की रात को काजल ने पति अनिल के खाने में नशीली गोलियां डाल दी। रात करीब साढ़े 12 बजे अनिल बेहोश हो गया। उसके बाद घर के बाहर तक उसे अर्धबेहोशी की हालत में काजल लेकर आ गई। वहां से आकाश और बादल ने बाइक पर बैठा लिया।
दोनों अनिल को लेकर सिवालखास गंगनहर पर आ गए। पीछे-पीछे काजल भी पहुंच गई। वहां उसने अपने दुपट्टे से अनिल का गला घोटा। लेकिन उसकी मौत नहीं हुई। ऐसे में तीनों से जिंदा ही उसे गंगनहर में फेंक दिया और घर लौट गए। 26 अक्टूबर तक अनिल का कोई पता नहीं लगने पर परिवार ने ढूंढना शुरू कर दिया।
भाई राजू की तरफ से रोहटा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पांच नवंबर को राजू ने पत्नी काजल और उसके प्रेमी आकाश पर शक जताते हुए तहरीर दी। तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी निशादेही पर ही आरोपित बादल को भी गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक तीनों ने अनिल कुमार को अगवा कर नहर में फेंकना स्वीकार कर लिया। घटना में इस्तेमाल किया दुपट्टा और नींद की गोलियां भी बरामद करा दी है। पुलिस की टीम नहर में सर्च अभियान चलाकर अनिल की तलाश कर रही है।
