Kota Student Committed Suicide: आज होने वाली राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा से पहले शनिवार रात को राजस्थान के कोटा में एक नीट अभ्यर्थी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी। उसे आज देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा देनी थी।

माता-पिता के साथ रह रही थी छात्रा

घटना के संबंध में कुन्हाड़ी थाने के सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि लड़की की उम्र 18 साल से कम थी और वह मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी। छात्रा को नीट-यूजी परीक्षा देनी थी और वह पिछले कई सालों से कोटा में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।

यह भी पढ़ें – Thane News: महिला ने तीन नाबालिग बेटियों के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

पुलिस ने बताया कि वह कस्बे के एक कोचिंग संस्थान में परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना के समय परिवार के सदस्य कथित तौर पर घर पर थे और रात करीब 9 बजे उसे मृत पाया। भारद्वाज ने बताया कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस साल जनवरी से कोटा में कोचिंग छात्रा द्वारा आत्महत्या का यह 14वां मामला है। पिछले साल कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के कुल 17 मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें – पब्लिक वूमन टॉयलेट के बाहर खड़े थे दो शख्स, लोगों ने हटने को कहा तो बौखलाए और फिर…, चौंका रही घटना

गौरतलब है कि आज देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा होनी है। इस साल 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। शिक्षा मंत्रालय (एमओई) के एक सूत्र ने कहा, “परीक्षा के दिन निगरानी की तीन परतें होंगी – जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर।”

कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन

सूत्र ने कहा, “परीक्षा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही हैं। ये ड्रिल मोबाइल सिग्नल जैमर की कार्यक्षमता, तलाशी के लिए पर्याप्त जनशक्ति की उपलब्धता और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं के संदर्भ में परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगी।”

इस साल अधिकांश केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्थित हैं।