उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित मशहूर कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और वृंदावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मंदिर को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई और गहरी छानबीन हुई। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को जल्दी ही पकड़ भी लिया।
जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार (08 अगस्त, 2019) को प्रेम मंदिर के एक कर्मचारी के मोबाइल पर किसी ने फोन कर कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और प्रेम मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी। दहशत में आए मंदिर के कर्मचारी ने तुरंत इस बात की सूचना मंदिर प्रशासन को दी। यह बात सुन मंदिर प्रशासन के भी होश उड़ गए।
आनन-फानन ने मंदिर प्रबंधन ने पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद शुरू हुई तफ्तीश। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से मंदिर के चप्पे-चप्पे को खंगाला। मंदिर के अंदर और बाहर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग बढ़ा दी गई और भारी पुलिस बल की तैनाती दोनों मंदिरों के पास कर दी गई।
पुलिस ने फोन पर धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर डाला। जल्दी ही पुलिस ने इस नंबर को ट्रैक कर लिया और सर्विलांस के जरिए मुन्ना नाम के एक शख्स को पकड़ लिया। पेशे से ऑटो ड्राइवर मुन्ना ने पूछताछ में बताया कि उसके ऑटो में बैठे एक पर्यटक ने उससे यह कहकर उसका मोबाइल लिया था कि उसे इमरजेंसी में कही फोन करना है।
[bc_video video_id=”5802404187001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मुन्ना के मुताबिक इसके बाद वो पर्यटक उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुन्ना के द्वारा बताई गई कहानी की गहरी पड़ताल की है। हालांकि एहतियात के तौर पर यहां प्रशासन ने मंदिरों में अलर्ट जारी कर दिया है। (और…CRIME NEWS)

