मुंबई के एक फ्लैट में गला रेतकर एयर होस्टेस की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्रम अटवाल ने लॉक-अप में आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पैंट के सहारे फांसी लगाई है।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

दरअसल छत्तीसगढ़ की 25 साल की ट्रेनी एयर होस्टेस की मुंबई के एक फ्लैट में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।  पुलिस ने इस मामले में 40 साल के एक आरोपी विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था।  आरोपी विक्रम एयर होस्टेस के घर में साफ-सफाई का काम करता था और उस पर ही हत्या का आरोप लगा था।

क्या था मामला?

आत्महत्या करने वाले 40 वर्षीय आरोपी विक्रम अटवाल पर आरोप उसने मरोल फ्लैट में एयर होस्टेस रूपल ओग्रे की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। विक्रम को मंगलवार को पवई पुलिस ने अंधेरी अदालत में पेश किया था और 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

जानकारी के मुताबिक विक्रम अटवाल रविवार सुबह करीब 11 बजे शौचालय साफ करने के बहाने रूपल के फ्लैट में घुस गया और उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसे चाकू से धमकाया। जब लड़की ने विरोध किया तब अटवाल के हाथों पर चोटें आईं थी। इसके बाद उसने लड़की की गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह फर्श पर गिर गई और उसका काफी खून बह गया।

खून साफ कर सबूत मिटाने की कोशिश और गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक आरोपी विक्रम अटवाल ने फर्श पर खून साफ किया और मौके से भाग गया। बाद में वह घर गया और अपने कपड़े धोए, और अपनी पत्नी से झूठ बोला कि काम के दौरान उसके साथ एक छोटी सी दुर्घटना हो गई। वह अपनी चोटों का इलाज कराने के लिए एक डॉक्टर के पास भी गया।

इस बीच जब रूपल कॉल का जवाब नहीं दे रही थी तो उसके परिवार ने कुछ दोस्तों को सूचित किया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिन्होंने उसे फ्लैट के अंदर मृत पाया।