Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवती जो मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली है ने कथित तौर पर अपने विदेशी बॉयफ्रेंड को चाकू से सीने में गोद दिया। जब उसे बहुत ज़्यादा खून बहने लगा, तो युवती खुद उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला से पूछताछ शुरू की।

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया, ‘मैंने उसे जानबूझकर नहीं मारा। हम पार्टी कर रहे थे और किसी बात पर झगड़ा हो गया। मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे सीने में चाकू मार दिया।’ पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।

घटना वाली रात क्या हुआ?

मृतक की पहचान दक्षिण कोरिया के रहने वाले डक ही युह के रूप में हुई है। वह एक प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता था। डक ही युह और लुंजेना पमाई, जो मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली है, पिछले दो सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। यह जोड़ा नोएडा के सेक्टर 150 में स्थित पीयूष हाइडअवेज नाम की हाउसिंग सोसाइटी में साथ रहता था।

मेरठ : ड्यूटी पर जा रहे रेलवे कर्मचारी की हत्या, कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ के दौरान लुंजेना ने पुलिस को बताया, ‘शनिवार रात हम साथ में पार्टी कर रहे थे और हमने शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात पर हमारे बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ गया। उसने पहले मारपीट शुरू की। फिर नशे की हालत में मैंने गलती से डक को चाकू से सीने में गोद दिया। मुझे एहसास नहीं हुआ कि चोट इतनी गंभीर होगी।’

देवरिया : तीन साल की बेटी को छोड़कर भांजे संग फरार हुई मामी, साथ ले गई लाखों कैश और गहने, पति साऊदी में करता है काम

उसने आगे बताया कि डक को बहुत ज्यादा खून बहने लगा, तो वह तुरंत उसे ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल डक के सीने पर चाकू के एक ही चोट का निशान दिख रहा है। हालांकि, चोटों की सही संख्या और मौत की सटीक वजह पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

पुलिस ने यह भी बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला का अपने पार्टनर को मारने का इरादा नहीं था। आरोपी पुलिस हिरासत में है, और आगे की पूछताछ जारी है। युवती ने कहा कि शराब के नशे में उनकी अक्सर लड़ाई होती थी। हालांकि, वो बाद में सुलझ भी जाती थी।