मध्यप्रदेश के मंगलवारा में एक पति ने अपने पूर्व पत्नी को तलाक पर सुलह नहीं करने के कारण उसे चाकू मार दी। पुलिस के अनुसार, महिला उजमा खान के पति शारिक खान ने उसे बीच बजार में हमला कर चाकू मार दी। यह घटना तब घटी जब उजमा काम से वापस आ रही थी। बता दें कि मामले के बाद आरोपी शारिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि आरोपी उसे लगातार सुलह करने का दबाव देता था। लेकिन महिला ने उसकी एक भी बात नहीं मानी और वह गुस्से में आकर उसे जान से मार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि उजमा और शारिक की शादी 2006 में हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। अकसर दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर छगड़े होते थे। इसलिए इसी साल फरवरी में दोनों का तलाक हो गया। बताया जा रहा है कि तलाक के बाद शारिक उजमा पर दबाव बनाता था कि वह मान जाए और फिर से सुलह कर ले। वह उसके साथ फिर से जीवन बीताना चाहता था। लेकिन उजमा और उसके साथ रहना नहीं चाहती थी और उसने समझौता करने से इंकार कर दिया। बता दें कि तलाक के बाद उजमा के साथ उसकी बेटी रहती थी वहीं शारिक के साथ उसका बेटा रहता है।

National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें 

ऐसे की हत्याः पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने पूर्व पति की एक भी बात नहीं सुनी और उसके साथ फिर से घर बसाने के लिए मना कर दिया। इस बात को उसका पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और उजमा को जान से मारने की ठानी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, काम से निकलते ही उसके पति ने महिला पर हमला कर उसे जान से मार दिया। बता दें कि महिला एक दुकान में सेल्समैन का काम करती थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारीः मामले की जांच कर रही पुलिस ने यह बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है। पुलिस ने यह भी बताया कि हमले के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। मामले का आरोपी शारिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।