Kerala Rape News: केरल के मलप्पुरम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीटीआई के अनुसार यहां पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर मिली युवती से शादी का झूठा वादा कर उसके साथ रेप करने के आरोप में शनिवार को बेंगलुरु में एक व्लॉगर को गिरफ्तार किया गया।

प्राइवेट फोटो लीक करने की देता था धमकी

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान यहां के वझिकादावु निवासी जुनैद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जुनैद मलप्पुरम और आस-पास के इलाकों में विभिन्न होटलों में करीब दो साल से युवती का यौन शोषण कर रहा था। उसने युवती की नग्न तस्वीरें भी लीं और उन्हें उसे धमकाने के लिए इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें – Pune Rape: पुणे में बस के अंदर महिला से रेप, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कार्यालय में की तोड़फोड़, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पीड़िता की शिकायत के बाद मलप्पुरम पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को पकड़ लिया, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार तड़के मलप्पुरम इंस्पेक्टर पी विष्णु के नेतृत्व में बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें – ‘तुझे सैनिक बना दूंगा…’, सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी, इस तरह भोले-भाले अभ्यर्थियों को चूना लगाता था शख्स, गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते दिनों पुणे से रेप की घटना सामने आई थी। महाराष्ट्र के पुणे में स्वारगेट बस डिपो में खड़ी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। इस घटना के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता वसंत मोरे के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को उक्त डिपो के सुरक्षा कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।

पीटीआई के अनुसार, शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कार्यालय की खिड़कियों के शीशे और वहां रखे फर्नीचर तोड़ दिए जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।