राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक शख्स ने कोर्ट परिसर में आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगा ली। इस हादसे में 60 से 70 प्रतिशत तक झुलस गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार,बृहस्पतिवार शाम को अदालत परिसर में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
इस मामले में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोपाराम ने बताया कि खनन के व्यवसाय से जुडे अमित गौतम (32) ने बृहस्पतिवार की शाम अदालत परिसर में स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे वह 60 से 70 प्रतिशत झुलस गया।
बिजनेस में घाटा होने के बाद डिप्रेशन में था शख्स
वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिये अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि खनन व्यवसाय में हुए घाटे और पार्टनर के साथ पैसों के विवाद के चलते गौतम डिप्रेशन में था। गोपाराम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती गौतम बयान देने की हालत में नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है।
बेटी ने की दूसरी जाति के लड़के से लव मैरिज, माता-पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
राजस्थान के पाली से दिल को दुखाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक दंपत्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी क्योंकि उनकी बेटी ने दूसरी जाति के लड़के से लव मैरिज कर ली थी। माता-पिता बेटी की इस फैसले से दुखी थे। वे समाज में हो रही अपनी बदनामी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इस बात को लेकर उनके घर में कलह हो रही थी। जिससे उनका 25 साल का बेटा गौरव भी परेशान रहने लगा था।
वहीं बेटी लव मैरिज करने के बाद थाने पहुंची थी। उसने अपनी जान का खतरा बताया था। माता-पिता ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की मगर वह नहीं मानी। वह अपने पति के साथ रहने की बात करती रही औऱ माता-पिता को छोड़कर उसके साथ रहने चली गई। इस बात से दंपत्ति को सदमा लगा औऱ उन्होंने जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी।