चंडीगढ़ के पास स्थित हरियाणा के पंचकूला में नशे में धुत एक शख्स ने महिला पुलिस थाने में कार घुसा दी। यह घटना सेक्टर 5 स्थित महिला थाने में हुई। इस हादसे में एक पुलिस ऑफिसर की जान बाल-बाल बची। शनिवार (9 नवंबर) को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। मामले की प्रत्यक्षदर्शी स्पेशल पुलिस ऑफिसर कृष्ण चंद के मुताबिक, ‘शाम को करीब साढ़े 7 बजे इंद्रधनुष स्टेडियम की तरफ से एक कार चालक लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए आया और उसने थाने के पायदान पर कार चढ़ा दी।’

पहले बिजली का खंभा तोड़ा, फिर थाने में घुसाईः इस दौरान कार ने पहले बिजली के खंभे को तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मैंने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से पुलिस और बिजली विभाग का खासा नुकसान हुआ है।’ मामले की जांच कर रहे अधिकारी ब्रजेश सिंह ने कहा, ‘ड्राइवर को मौके से ही पकड़ लिया गया। मेडिकल टेस्ट में उसके नशे में धुत होने की पुष्टि हुई। उसे रातभर पुलिस कस्टडी में रखा गया।’

Hindi News Today, 10 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

एक साथ दर्ज हुए कई मामलेः पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग करने, दूसरों की जान खतरे में डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि ये सभी आरोप जमानती थे। ऐसे में उसे 50 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी गई।

https://youtu.be/yl4Zvj2MQHY

आरोपी की पहचान अभयपुर गांव के रहने वाले सोनू गुप्ता में हुई। वह मारुति सुजुकी एसएक्स-4 चला रहा था। गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रैफिक नियमों में हुए बदलाव के बाद इस तरह के मामलों में जुर्माने की रकम और बढ़ गई है।