हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक शख्स ने जोमैटो से चिकन बिरयानी मंगाया। थोड़ी देर बाद जोमैटो की तरफ से उसके घर बिरयानी डिलीवर हुई। इसके बाद जब शख्स ने पैकेट खोला तो वह हैरान रह गया। दरअसल, बिरयानी में मरी हुई छिपकली थी।

बिरयानी में छिपकली निकलने के बाद शख्स ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। शख्स ने लिखा है कि जोमैटो डिलीवरी बॉय चिकन बिरयानी के साथ एक मरी हुई छिपकली भी लेकर आया।

बिरयानी में मिली मरी छिपकली

दरअसल, परिवार के लोग तब हैरान रह गए जब उन्हें बिरयानी में मरी छिपकली मिली। ऐसा लग रहा था कि छिपकली को बिरयानी के साथ ही पकाया गया हो। परिवार तो बिरयानी खाने जा रहा था मगर अच्छा हुआ कि खाने पर नजर पड़ गई। परिवार के लोग शायद अब ऑनलाइन खाना मंगाने से पहले 100 दफा सोचें। यह मामला हैदराबाद आरटीसी क्रॉस रोड के पास बावर्ची होटल का है। यहां डीडी कॉलोनी के अंबरपेट में रहने वाले विश्व आदित्य ने ऑनलाइन चिकन बिरयानी ऑर्डर किया था।

जोमैटो ने दिया ये जवाब

बिरयानी में मरी हुई छिपकली देखने के बाद परिवार के लोगों को काफी निराशा हुई। यह मामला जोमैटो की लापरवाही को उजागर करता है। हालांकि विश्व आदित्य की पोस्ट पर जवाब देते हुए जोमैटो ने कहा, “हमने कस्टमर से बात कर ली है। इसे हमने गंभीरता से लिया है। आगे से ऐसी घटना सामने ना आए इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं। मामले में हम उचित कदम उठा रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया है। लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वे रेस्ट्रों और जोमैटो को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

मुंबई के फेमस रेस्ट्रों के खाने में मिला था मरा चूहा

इससे पहले मुंबई के एक रेस्ट्रों से ऐसी की खबर सामने आई थी। जहां डिनर में मटन खाते समय शख्स को मरा हुआ चूहा मिला था। उसने एक्स पर पोस्ट कर मामले की जानकारी दी थी।