Noida Crime News: नोएडा में मंगलवार (8 नवंबर) को एक ऑफिस की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल से एक 24 वर्षीय युवक ने धक्का देकर अपनी एक्स गर्लफ्रैंड की कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद इस शख्स ने पुलिस को भी खूब दौड़ाया। लगभग 5 घंटे पीछा करने के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी और वो अपनी एक्स गर्लफ्रैंड का शव एंबुलेंस में लेकर भागने में सफल रहा। इसके अगले दिन बुधवार (9 नवंबर) को नोएडा पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने लाल कुआं के पास गाजियाबाद मेरठ रोड से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम गौरव है और वो एक डायग्नोस्टिक लैब चलाने का काम करता है इसके पहले वो बीमा एजेंट का काम करता था। पुलिस ने बताया कि ये वारदात मंगलवार सुबह नोएडा सेक्टर-51 के होशियारपुर की है, जहां करीब 11:15 बजे गौरव बीमा दफ्तर गया था। गौरव इसी दफ्तर में 22 वर्षीय शीतल के साथ वो काम करता था। गौरव का शीतल के साथ ब्रेकअप हो चुका था जहां वो शीतल को मनाने के लिए पहुंचा था। काफी मान मन्नौवल के बाद भी जब शीतल नहीं मानी तो गौरव ने कथित तौर पर उसे दफ्तर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया था। दोनों की मुलाकात करीब सात साल पहले हुई थी, जब वे दोनों एक बीमा कंपनी के लिए काम कर रहे थे और करीब पांच साल तक एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे।

गौरव ने खुद को बताया था शीतल का भाई

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंगलवार को सेक्टर 49 थाना पुलिस को सूचना मिली कि होशियारपुर बाजार में एक महिला दफ्तर की बिल्डिंग में कूद गई, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे आस-पास खड़े लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति उसे ऑटो में लेकर अस्पताल चला गया है। वहां खड़े लोगों ने बताया कि वो उस महिला का भाई था जब शीतल के घर वालों से संपर्क किया गया तो पता चला कि वो शीतल का भाई नहीं था। हमें ये भी नहीं पता था कि वह किस अस्पताल में गया था।

पुलिस ने ट्रेस की गौरव की लोकेशन

जब कोई सुराग नहीं मिला तो जांचकर्ताओं ने गौरव के मोबाइल फोन को ट्रेस किया जिससे ऑटो रिक्शा वाले का पता चला जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि वो महिला को लेकर गौर चौक के पास सेक्टर-35 के सुरभि अस्पताल लेकर गया था बाद में गौरव ने एक एंबुलेंस बुक की और उसके ड्राइवर से कहा अंतिम संस्कार के लिए इस शव को लेकर बिजनौर चलना है। इस दौरान पुलिस गौरव के फोन की लोकेशन ट्रेस करती रही और गौरव की लोकेशन पुलिस को गाजियाबाद के लाल कुआं के पास गाजियाबाद – मेरठ रोड पर मिली जिसके बाद पुलिस की टीम ने गौरव को गिरफ्तार कर लिया और शीतल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौरव पर 302 और 201 के तहत मामला दर्ज

एम्बुलेंस चालक ने पुलिस को बताया कि उसे इस मामले में कुछ संदिग्ध लगा। जब गौरव से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ सच-सच बता दिया। गौरव ने बताया कि 7-8 महीने पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद शीतल ने उससे संबंध तोड़ लिए थे और उसके साथ बातचीत करनी भी बंद कर दी थी और वह अपने परिवार के साथ शहर में रहने चली गई थी। गौरव को एससी / एसटी प्रावधानों के अलावा आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (किसी अपराध के सबूत को गायब करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

गौरव और शीतल 5-6 सालों से लिव इन रिलेशन में थे

शीतल और गौरव दोनों लगभग 7 साल पहले एक कंपनी के लिए बीमा पॉलिसी एजेंट के रूप में काम करते हुए मिले थे। वे 5-6 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे। इस साल की शुरुआत में उनका झगड़ा हुआ था जिसके बाद महिला ने गौरव से बात करना बंद कर दिया था। वह उससे बात करने की कोशिश करता रहा और उसे संपर्क में रहने के लिए मनाता रहा। जब उसने फिर से मना किया तो वह नाराज हो गया, जिसके बाद उसने उसे इमारत से धक्का दे दिया। 24 वर्षीय को अदालत में पेश किया गया और बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।