केरल के कोच्चि से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां छोटानिक्करा में एक शख्स ने 37 साल की पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा और कहा कि वह गिर गई है। जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में जानने पर आस-पास के लोग दहशत में आ गए। उन्हें इस वारदात पर यकीन नहीं हो रहा है। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर को शैरी नामक महिला को उसके पति शैजू (37) ने छोटानिक्करा के एक प्राइवेट अस्पताल में यह दावा करते हुए भर्ती कराया कि वह गिर गई है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
महिला की जांच करने वाले डॉक्टर को हुआ शक
पुलिस ने आगे कहा कि शैली की जांच करने वाले डॉक्टर को शैजू पर शक हुआ। जब महिला के मौत की पुष्टि हुई तो डॉक्टर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब शैजू से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि शैरी ने अपने कमरे में फांसी लगाने की कोशिश की थी। शैजू के बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल की अच्छी तरह से जांच की।
पत्नी को लेकर अवैध संबंध का था शक
कड़ाई से पूछताछ करने पर शैजू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध होने के शक के कारण उसने उसकी हत्या कर दी। अधिकारी ने आरोपी के हवाले से बताया कि उसने महिला को जबरन शराब पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर शॉल से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को कमरे के अंदर फांसी लगाकर मारने की कथित तौर पर कोशिश की। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।