लव मैरिज करने के बाद यह युवक माशूका के चक्कर में पड़ गया और फिर उसने अपने पूरे परिवार का कत्ल करा दिया। हैरान कर देने वाली यह खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) की है। दरअसल धूमनगंज थाना इलाके में बीते गुरुवार को एक घर में रहने वाले परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घर में रहने वाले आतिश केसरवानी की पत्नी प्रियंका, बहन निहारिका, पिता तुलसीदास केसरवानी और मां किरण का शव दोपहर के वक्त खून से लथपथ मिला था। एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के वक्त आतिश घर में मौजूद नहीं था।

जब पुलिस को इन हत्याओं की सूचना मिली तो जांच-पड़ताल शुरू हुई। मौका-ए-वारदात की छानबीन के बाद आतिश ने पुलिस को बताया कि वो घटना के वक्त बैंक गया था और जब घर वापस आया तो उसन सबकी लाश देखी।

हालांकि पुलिस को आतिश की यह बात संदिग्ध लगी और फिर पुलिस ने आतिश से कड़ाई से पूछताछ शुरू की। पुलिसिया सवालों से आतिश टूट गया और फिर 4 मौतों का राज खुलता चला गया। गुरुवार की देर रात आतिश ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किये।

खुलासा हुआ कि आतिश ने चार साल पहले प्रियंका से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद उसका किसी अन्य लड़की से अफेयर हो गया। आतिश की बहन निहारिका ने अपने भाई को उसकी माशूका के साथ पकड़ लिया था और इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। अब आतिश किसी भी कीमत पर अपनी माशूका को अपनाना चाहता था और इस काम में उसके घरवाले उसे राह का रोड़ा लगते थे।

लिहाजा आतिश ने ही अपने तीन दोस्तों अनुज श्रीवास्तव उसके मामा कृष्ण श्रीवास्तव और एक अन्य दोस्त को माता-पिता, पत्नी और बहन की हत्या के लिए 8 लाख रुपए की सुपारी दी। एडवांस के तौर पर आतिश की तऱफ से अनुज को 75 हजार रुपए भी दिये गये।

पैसे मिलने के बाद इन सभी ने प्लानिंग बनाई जिसके तहत गुरुवार को आतिश किसी बहने से चुपचाप घर से निकल गया और फिर कातिलों ने घर में घुसकर इन सभी को एक-एक कर चाकू से गोद कर मार डाला।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू बरामद कर ली है। मशूका के चक्कर में परिवार वालों का कत्ल कराने वाला आतिश और सुपारी किलर अनुज पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस इस मामले में शामिल 2 अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।