Delhi News: दिल्ली के द्वारका स्थित एक सरकारी अस्पताल में लेडीज वॉशरूम के अंदर कैमरा चालू करके मोबाइल फोन छिपाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टाफ में था।
आरोपी ने कबूल किया अपना अपराध
अधिकारी ने बताया कि घटना तब हुई जब फोन की अचानक घंटी बजने से शौचालय गई एक महिला का ध्यान उसकी ओर गया। उन्होंने बताया, “हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शौचालय के अंदर मोबाइल फोन रखने की बात कबूल की है।”
यह भी पढ़ें – Noida: प्ले स्कूल के टॉयलेट में मिला हिडन ‘स्पाई कैमरा’, महिला शिक्षकों को लाइव देखता था डायरेक्टर, ऐसे खुली पोल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो पिछले एक महीने से ऐसा कर रहा है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बल्ब के होल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला
गौरतलब है कि ये इस तरह की पहली घटना नहीं है। ऐसे घटना पहले भी सामने आ चुकी है। बीते दिनों नोएडा के एक प्ले स्कूल से भी ऐसी घटना सामने आई थी। थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के टॉयलेट में लगे बल्ब के होल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – रोड पर लावारिस खड़ी SUV से खटाखट निकलने लगीं गड्डियां और सोने की छड़ें, चौंधियाईं अधिकारियों की आंखें, Video Viral
थाना प्रभारी ने बताया था कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था।
शिक्षिका ने सबसे पहले देखा था कैमरा
‘प्ले स्कूल’ की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने टॉयलेट में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के होल्डर पर पड़ी। उसमें एक ‘स्पाई कैमरा’ लगा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय को दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….