India Lockdown: लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं। लेकिन हैदराबाद में एक युवक लोगों के बीच शराब बांट रहा था। लोगों को शराब बांटने वाले इस युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

लॉकडाउन में शराब बांटने वाले युवक का नाम कुमार बताया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद कुमार ने शराब बांटते हुए अपना वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

बताया जा रहा है कि चंपापेट इलाके में यह युवक शराब बांट रहा था। 13 अप्रैल को एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने उसे उसी वक्त पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस युवक ने अपने घर में काफी मात्रा में शराब रखा था और घूम-घूम कर लोगों को शराब बांटता था।

वायरल वीडियो की जांच कर सरूरनगर एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम युवक तक पहुंची थी। हालांकि पकड़े जाने के बाद इस युवक ने बताया कि वो सिर्फ उन्हीं लोगों को शराब दे रहा था जिन्हें इसकी सख्त जरुरत थी।

कुमार ने पुलिस को बताया कि इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब उसने रास्ते में एक महिला को शराब नहीं मिलने की वजह से बेहोश होते देखा था। बाद में इस महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

कुमार ने अधिकारियों को बताया कि शराब के आदी बन चुके कई और लोग भी वहां मौजूद थे और सभी परेशान थे। कुमार के मुताबिक उसके पास घर पर अल्कोहल की बोतलें थीं, जिसे वो इन लोगों में देने लगा।

इस युवक ने दावा किया है कि उसने बुरी नीयत से लोगों को शराब नहीं बांटी बल्कि सिर्फ उन्हें ही दिया है जिन्हें इसकी अत्यंत जरुरत थी। बहरहाल अब इस युवक पर एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन होने की वजह से सिर्फ जरुरी सामानों की ही आपूर्ति हो रही है।