दिल्ली में एक 23 साल युवक को शराब के नशे में गाड़ी चलाने और 4 लोगों को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। वह रविवार रात मूलचंद की तरफ से दिल्ली जा रहा था। उसका अल्कोहल मीटर परीक्षण 280 मिलीलीटर पाया गया। मामला दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके का है।
दरअसल, इलाके में सड़क पर पैदल जा रहे चार लोगों को आरोपी ने अपनी कार से टक्कर मार दी और आगे निकल गया। इससे चारों लोगों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें फौरन एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
23 साल के शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में कथित तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और तीन महिलाओं सहित चार पैदल यात्रियों को टक्कर मारने के आरोप में 23 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आगे कहा कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी विनय का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मामले में डीसीपी (साउथ) चंदन चौधरी ने बताया कि रविवार रात मूलचंद की ओर से चिराग दिल्ली की तरफ जा रहा विनय काफी नशे में था। उसका अल्कोहल मीटर टेस्ट 280 एमएल था।
चार लोगों को मारी थी टक्कर
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी ने तेजी और लापरवाही से कार चलाई और चार लोगों को टक्कर मार दी। उस समय सभी पीड़ित अर्चना रेड लाइट बस स्टॉप पर सड़क पार कर रहे थे। हादसे में घायल हुए हरीश (54), सीमा (46) रेखा (46) और 47 और एक अज्ञात महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां पर अभी उनका इलाज चल रहा है।
एक अधिकारी का कहना है कि घायलों के ठीक होने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी ड्राइवर को भी एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।