जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र में शनिवार (20 जुलाई) देर रात एक युवक ने युवती की गला रेत कर हत्या करने के बाद जंगल में एक पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने रविवार (21 जुलाई) को बताया कि बिलोद गांव निवासी मुकेश मीणा (25) ने गांव की युवती सुमन मीणा (20) की शनिवार देर रात घर के पीछे एक खेत में गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद जंगल में एक पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
प्रेम प्रसंग का मामला आया सामनेः पुलिस ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया और युवक का पोस्टमॉर्टम जारी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक का युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
National Hindi News, 21 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
इससे पहले महाराष्ट्र के कल्याण इलाके के एक लॉज में एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया। पुलिस ने शनिवार ( 20 जुलाई) को बताया कि उनके शव कल्याण रेलवे स्टेशन के पास स्थित लॉज से बरामद किए गए। दोनों की उम्र 20 साल के आस-पास थी। पुलिस ने जानकारी दी कि अरुण गुप्ता ने युवती प्रतिभा प्रसाद की कथित तौर पर गला दबा कर हत्या कर दी और बाद में कमरे में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।’’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। युवती भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी जो मुंबई के घाटकोपर में रह रही थी।