सूरत से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में सवार एक यात्री गुरुवार को उड़ान भरने से पहले विमान के टॉयलेट में बीड़ी पीते पकड़ा गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यात्री की पहचान अशोक बिश्वास के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और काम के सिलसिले में गुजरात के नवसारी में रहता है।
होस्टेस को टॉयलेट से धुएं की गंध आई
एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी चेक के बावजूद बिश्वास फ्लाइट में बीड़ी और माचिस ले जाने में कामयाब रहा। तकनीकी कारणों से देरी के कारण फ्लाइट अभी उड़ान नहीं भर पाई थी, तभी एक एयर होस्टेस को टॉयलेट से धुएं की गंध आई।
यह भी पढ़ें – सी-सेक्शन सर्जरी के दौरान पेट में ही छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद ऐसे सामने आई डॉक्टर की लापरवाही
रिपोर्ट के अनुसार उसने तुरंत एयरपोर्ट पर सीनियर एग्जीक्यूटिव को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच की गई। जांच करने पर बिश्वास के बैग में बीड़ी और माचिस मिली, जिसके बाद उसे फ्लाइट से उतार दिया गया। एयरलाइन ने घटना की सूचना डुमस पुलिस को दी, जिसने यात्री को गिरफ्तार कर लिया।
सीनियर अधिकारी को घटना की जानकारी दी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट को शाम 4.35 बजे रवाना होना था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण देरी हो गई। शाम करीब 5.30 बजे एयर होस्टेस को धुएं की गंध आई और उसने अपने सीनियर अधिकारी को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – बुजुर्ग दंपति ने साइबर ठगी में खोए 50 लाख रुपये, लगातार उगाही से तंग आकर की आत्महत्या
आगे की जांच में पाया गया कि 15A में बैठे बिश्वास के पास बैन किया गया सामान था। पुलिस ने अन्य यात्रियों की जान को खतरे में डालने के आरोप में BNS की धारा 125 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हालांकि एयरलाइन की ओर से मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके वरिष्ठ अधिकारी ने पुलिस के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।