पुलिस हैरान है कि सीएम का निजी नंबर कैसे मिला : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि यह किसी सिरफिरे की हरकत है। हालांकि मुख्यमंत्री का निजी मोबाइल नंबर उसको कैसे मिला, इसको लेकर भी अधिकारी परेशान हैं। सीएम के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने इस संबंध में हरिद्वार कोतवाली में केस दर्ज कराया है। धमकी के बाद हर की पौड़ी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सीआईयू धमकी देने वाले की धरपकड़ में जुट गई हैं।
Hindi News Today, 11 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
बम से उड़ाने की धमकी देकर काट दिया फोन : पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम को सीएम के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। इसे उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने रिसीव की। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी को पेट्रोल बम से उड़ा देने की धमकी देकर तुरंत फोन काट दिया। प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने तुरंत देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी को जानकारी दी। सीएम के मोबाइल फोन पर आई इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देहरादून पुलिस की ओर से हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को बताया गया।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड जांच में जुटे : एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीआईयू की टीम जानकारी जुटा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर की पौड़ी पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड से जांच कराई जा रही है। पुलिस चौकस है। सिविल पुलिस और एलआईयू भी इसकी जांच कर रही है।