उत्तराखंड के हरिद्वार से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के रूड़की में अंडे की ठेली लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की कथित रूप से बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक को बुधवार रात हुई घटना के 12 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके साथी अभी फरार हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की हुई बाल्टी भी बरामद कर ली है।
अंडे की ठेली लगाने को लेकर हुआ था विवाद
आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हरिद्वार (देहात) के पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर ने बताया कि रूड़की टॉकीज के समीप अंडे की ठेली लगाने को लेकर आकाश, अभिषेक और उसके अन्य साथियों का आपस में झगड़ा हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसे जान से मारने की साजिश रची।
उन्होंने आगे बताया कि रात में अभिषेक व उसके साथियों ने आकाश पर बाल्टी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया, “आरोपियों ने आकाश के सिर पर कथित रूप से बाल्टी से 11 बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।” मृतक के पिता स्वामीनाथ ने अभिषेक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी और मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया।
किशोर के मुताबिक, पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उसका और उसके दोस्तों का कुछ दिन पहले मृतक आकाश से झगड़ा हुआ था। उसे सबक सिखाने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आकाश को जान से मारने की साजिश रची थी। अभिषेक जिले के भगवानपुर क्षेत्र के बिंदु खड़क गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम अब उसके अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
