बेंगलुरु में एक बस कंडक्टर को पैसेंजर को फुटबोर्ड पर खड़ा रहने से मना करना महंगा पड़ गया। नाराज पैसेंजर ने चाकू निकाला और कंडक्टर पर दो-तीन बार वार किया, जिससे वो लहूलूहान हो गया। वो यहीं नहीं रुका उसने फिर बस में रखा हथौड़ा उठाया और बस की खिड़कियों में लगे शीशों को तोड़ने लगा।
इस दौरान बस में लोग भरे हुए थे, जो घटना देखकर सहम गए और आनन फानन में बस से उतर गए। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम को हुई, जब बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की बस व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन के पास थी।
आरोपी की पहचान झारखंड निवासी हर्ष सिन्हा के रूप में हुई है। वहीं, घायल कंडक्टर की पहचान योगेश के रूम में हुई है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार आरोपी बेंगलुरु के एक कॉल सेंटर में काम करता था और 20 सितंबर को उसे जॉब से निकाल दिया गया था।घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आगे की जांच शुरू की गई है।
कर्नाटक पोर्टफोलियो ने X पर घटना के संबंध में जानकारी दी है और वीडियो भी साझा किया है। कर्नाटक पोर्टफोलियो ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमलावर, जो फिलहाल बेरोजगार है उस सुबह एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू के लिए गया था, कथित तौर पर उसे नौकरी नहीं मिली।
माना जा रहा है कि उसने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया ताकि उसे जेल भेज दिया जाए। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। X पर साझा वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोग धड़ाधड़ बस से नीचे उतर रहे हैं। वहीं, आरोपी शख्स बेखौफ एक हाथ में चाकू और दूसरे में हथौड़ा लिए बस के अंदर ही दिख रहा है।