महाराष्ट्र में मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बता दें कि मातोश्री राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का घर है। यह भी कहा जा रहा है कि फोन करने वाले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी जान से मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने सीएम को फोन कर उन्हें धमकी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दुबई से सीएम के घर पर धमकी भरे 4 फोन कॉल आए हैं।
फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम दाऊद बताया है और उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में मातोश्री के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि फोन दुबई के किसी नंबर से आया था जिसकी जांच की जा रही है।
मामले में क्राइम ब्रांच ने बताया कि बीती रात यानी शनिवार को करीब दो बजे दुबई से मातोश्री में फोन आया। फोन लाइन पर मौजूद शख्स ने कहा कि दाऊद भाई सीएम ठाकरे से बात करते चाहते हैं। उसने कहा कि कॉल सीएम के पास ट्रांसफर किया जाए हालांकि ऑपरेटर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। फोन डिटेल खंगाले जा रहे हैं और इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह किसी की शरारत तो नहीं है।
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे राज्य के 19वें मुख्यमंत्री हैं। उद्धव ठाकरे ने 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी। कद्दावर नेता रहे बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव साल 2002 में राजनीति में आए थे और वह ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं जो कि राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं।