महाराष्ट्र के ठाणे से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने इसलिए अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि वह टेस्टी खाना नहीं बनाती थी। वह इस बात ने नाराज था कि मां उसे टेस्टी खाना नहीं परोसती है। इसी बात को लेकर मां से उसका झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसने मां की गर्दन पर दरांती से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्आ करने के बाद उसने नींद की अधिक गोलियां खा लीं और सो गया। पुलिस को मामले की जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों ने इस बात की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना मुरबाद तालुका के वेलु गांव की है।
दरअसलस, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बेटे ने 55 साल की मां से इसलिए झगड़ा किया कि वह टेस्टी खाना नहीं बनाती थी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने दरांती से हमला कर मां की हत्या कर दी। इस वारदात से आस-पास के लोग दहशत में है। लोगों को इस घटना पर यकी नहीं हो रहा है एक बेटा अपनी मां के साथ ऐसा कैसा कर सकते है।
मुरबाद तालुका के वेलु गांव की घटना
मामले में ठाणे ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुरबाद तालुका के वेलु गांव में रविवार शाम को हुई। मां और बेटे का घरेलू मामलों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने दर्ज हुई एफआईआर के हवाले से बताया कि आरोपी का रविवार को अपनी मां से फिर झगड़ा हुआ था और उसकी शिकायत थी कि वह उसके लिए टेस्टी खाना नहीं बनाती है।
अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी मां की गर्दन पर दरांती से कथित तौर पर हमला किया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी ने कथित तौर पर नींद की गोलियां खा लीं। रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।