महाराष्ट्र में राज भवन में तैनात राज्य रिज़र्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक कॉन्स्टेबल ने खुद को अपनी सर्विस रायफल से कथित तौर पर गोली मार ली। एक अधिकारी ने मंगलवार ( 8 अक्टूबर) को यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्स्टेबल ने सोमवार ( 7 अक्टूबर) की शाम को खुद को गोली मारी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज जारी है।

सर्वेंट क्वार्टर में चेहरे पर मारी गोलीः उन्होंने बताया कि राज्यपाल निवास पर तैनात एसआरपीएफ की 16वीं कोल्हापुर डिवीजन के कांस्टेबल दीपक चव्हाण ने सर्वेंट क्वार्टर में अपने चेहरे पर गोली मारी। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कॉन्स्टेबल का साप्ताहिक अवकाश था। उन्होंने कहा कि चव्हाण को पहले एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उसे बॉम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गहन चिकित्सा कक्ष में उसका इलाज चल रहा है।

National Hindi News, 8 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पारिवारिक समस्याओं के कारण उठाया कदमः अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह संदेह है कि पारिवारिक समस्याओं के कारण कॉन्स्टेबल ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि चव्हाण कब से राज भवन में तैनात थे यह अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि एसआरपीएफ कर्मचारियों का हर दो महीने में स्थानांतरण किया जाता है।

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एंटी टेरिरिस्ट स्क्वॉड के एक कमांडो ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान कंमाडो की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कमांडो की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। कमांडो ने कनपटी पर बंदूक रखकर खुद को गोली मारी, जिससे गोली उनके सिर के आरपार हो गई। पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।