Lockdown 4.0, Maharashtra Sadhu Murder Case: महाराष्ट्र के नांदेड़ में साधू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। नांदेड़ के एसपी विजय कुमार मागर ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम साईंनाथ लंगोटे है। हत्या का आऱोपी साईंनाथ लंगोटे हिस्ट्री शीटर बताया जा रहा है। नांदेड़ में उसने साधू के अलावा उनके एक सेवक की भी हत्या की है। इस दोहरे हत्याकांड और हत्यारे को लेकर पुलिस ने कई अहम खुलासे किये हैं।

हिस्ट्रीशीटर निकला हत्यारा: पुलिस ने जानकारी दी है कि साईंनाथ लंगोटे 10 साल पहले हुए एक मर्डर केस में आऱोपी है। इसके अलावा उसपर यौन उत्पीड़न का केस भी दर्ज है। पुलिस ने तेलंगाना बॉर्डर के पास से इस आरोपी पकड़ा है। पुलिस ने यहां खुलासा किया कि रविवार (24-05-2020) सुबह करीब 4 बजे 33 साल के साधू, शिवआचार्य निर्णय रुद्रप्रताप महाराज और 50 साल के भगवान शिंदे की हत्या की गई। वारदात की जगह उमरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती है। शिंदे के बारे में बताया जा रहा है कि वो साधू शिवआचार्य के सेवक भी थे।

सेवक को मार शव बाथरूम में छिपा दिया: साधू का आश्रम नगथाना इलाके में है और आरोपी साईंनाथ लंगोटे भी इसी गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि साईंनाथ लंगोटे शिंदे को पहले से जानता था। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा है कि ‘इस बात की पूरी संभावना है कि साईंनाथ और शिंदे की मुलाकात आश्रम से करीब 750 मीटर की दूरी पर स्थित जिला परिषद स्कूल के पास हुई थी जहां शिंदे रहते थे। साईंनाथ लंगोटे ने सबसे पहले शिंदे का कत्ल किया और उनकी डेड बॉडी बाथरूम में छिपाया था।’

साधू का शव लेकर भाग रहा था: पुलिस के मुताबिक इसके बाद वो साधू के आश्रम में पहुंचा और यहां उसने शिवआचार्य की हत्या कर दी। हत्या के बाद साईंनाथ लंगोटे साधू का शव कार से लेकर भागने की फिराक में था। उसने शव को कार में रख लिया था लेकिन उसकी गाड़ी आश्रम के गेट से टक्कर खा गई जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गए।’

लूटपाट है हत्या की वजह: आवाज सुनकर बाहर आए स्थानीय लोगों को देखकर साईंनाथ लंगोटे कार से उतरा और मोटर साइकिल से भाग गया। साधू का शव कार से ही मिला है। साईंनाथ लंगोटे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि इस हत्याकांड के पीछे लूटपाट वजह है। वो 65,000 से ज्यादा रुपए और लैपटॉप लेकर फरार हुआ था।