Nagpur News: नागपुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग ने फोन के लिए पैसे नहीं मिलने पर जमकर बवाल मचाया। उसने तलवार निकाल ली और पैसे नहीं दे रही मां को मारने की धमकी देने लगा। फिर उसने घर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। हालांकि, महिला ने पुलिस को सूचना दे दी, इस कारण नाबालिग डर कर भाग गया।
फोन खरीदने के लिए मांगा था 10 हजार
इस संबंध में नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 18 साल के एक लड़के ने अपनी मां को तलवार से धमकाया क्योंकि उन्होंने उसे फोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये देने से मना कर दिया था। ये घटना जरीपटका थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुई थी।
अधिकारी ने बताया, “जब महिला काम से घर लौटी तो लड़के ने फोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये मांगे। जब उसने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति फिलहाल अच्छी नहीं है और वो पैसे नहीं दे सकती तो लड़के ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। लड़के ने मां और उनकी बहन को तलवार से काट डालने की धमकी दी। फिर घर में तोड़फोड़ की।”
अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़के की तलाश की जा रही है, जो घटना के कुछ समय बाद अपने घर से भाग गया।
कनाडा जाने से रोकने पर कर दी हत्या
गौरतलब है कि बेटे द्वारा मां को प्रताड़ित करने की पहली घटना नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है। बीते दिनों दिल्ली में एक बेटे ने मां की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि वो उसे कनाडा जाने से रोक रही थी। मां ने पहले उसकी शादी करवाने पर जोर दिया, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे बेटे का जीवन संवर जाएगा। जबकि, बेटे का मानना था कि उसकी मां उसे विदेश जाने से रोकने के लिए काला जादू कर रही है। यही वजह रही कि उसने अपनी मां की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। पढ़ें पूरी खबर….