इधर महाराष्ट्र के नागपुर में 22 साल के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार वालों की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। मामला नागरपुर का है। यहां पुलिस ने बताया कि मोमिनपुरा के रहने वाले मोईन खान पर आरोप है कि उसने छुरा घोंप कर अपनी प्रेमिका गुंजन की हत्या कर दी। इसके बाद उसने गुंजन की 70 साल की दादी प्रमिला मारोति ध्रुवे की भी हत्या कर दी। मोईन खान ने इसके बाद अपनी प्रेमिका के छोटे भाई यश की हत्या की। न्यूज एजेंसी ‘PTI’ के मुताबिक यह सभी हत्याएं गुरुवार को नागपुर के हजारीपहाड़ इलाके में स्थित एक घर में की गई।

इन सभी को बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया था। गुरुवार की रात को मोईन खान का शव मानकपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ। पुलिस को आशंका है कि मोईन खान ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। यहां पुलिस ने यह भी बताया है कि गुंजन और मोईन की मुलाकात पिछले साल नवंबर के महीने में Instagram पर हुई थी। मोईन ने गुंजन के परिवार वालों को बताया था कि वो गुंजन का दोस्त है।

हालांकि, बाद में जब गुंजन के घरवालों को पता चला कि दोनों रिलेशनशिप में हैं तब उन्होंने गुंजन को यह रिश्ता खत्म करने के लिए कहा और उससे उसका मोबाइल भी ले लिया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गुरुवार को मोईन, गुंजन के घर पहुंचा था। यहां उसने गुंजन की दादी लक्ष्मीबाई से कहा कि वो गुंजन से मिलना चाहता है। इसपर गुंजन की दादी ने मोईन को ऐसा करने से रोका और फिर दोनों के बीच शुरू में हाथापाई भी हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरन मोईन खान ने चाकू मार कर पहले लड़की को मौत के घाट उतारा और फिर उसकी दादी और भाई की हत्या कर दी।