मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग के सरकारी कार्यालय में उस वक्त हंगामा मच गया जब दिनदाहड़े कुछ महिलाएं अचानक ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को चप्पल से पीटने लगीं। सरकारी दफ्तर में BEO की पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ महिलाएं बीईओ पर चप्पल और थप्पड़ बरसा रही हैं। बीईओ इस दौरान बचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन महिलाओं ने उनपर कई थप्पड़ बरसाए। बताया जा रहा है कि यह दोनों महिलाएं भी सरकारी कर्मचारी हैं औऱ जिस बीईओ की वो पिटाई कर रही हैं उन्हीं के नीचे यह महिलाएं काम करती हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला लिपिक सरोज भलवा और भृत्य राजू बाई चौधरी ने मिलकर बीईओ कमला प्रसाद वर्मा को घेरकर गालीगलौच करते हुए पीटना शुरू कर दिया। बीईओ स्वयं को संभाल नहीं पाए और वो उन्हें लात, घूंसों और चप्पलों से पीटते रहे। मारपीट की यह घटना मैहर स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को हुई है। जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है।
इस मामले में पुलिल ने बीईओ के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता करने और उनसे छेड़छाड़ करने का केस भी दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत करते हुए सब-डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस, रामखेलावन शुक्ला ने कहा कि ‘मंगलावर को बीईओ कमला प्रसाद वर्मा के नीचे काम करने वाली दो महिलाओं ने उनपर गलत व्यवहार का आऱोप लगाकर उनकी पिटाई की है। इस मामले में बीईओ ने भी 2 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
इधर इस घटना को लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारियों ने बीईओ पर आरोप लगाया है कि वो उनसे गंदी बात करते हैं।
इतना ही नहीं महिलाओं का आरोप है कि बीईओ उनपर जबरन शारीरीक संबंध बनाने का दबाव भी बनाता था। दोनों महिलाओं ने बीईओ पर आऱोप लगाया है कि वो अक्सर उनसे छेड़खानी भी करते थे मगर उन्होंने कई बार इस बात को नजरअंदाज किया।

