Dhar Murder: मध्य प्रदेश के धार जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय छात्रा की उसके क्लासमेट ने हत्या कर दी, क्योंकि उसने उससे बात करना बंद कर दिया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि 12वीं की छात्रा का शव शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर उमरबन पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में एक खेत में मिला।

क्लासमेट कर था काफी समय से परेशान

रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस को सूचना मिली कि एक क्लासमेट उसे परेशान कर रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने किशोरी की हत्या करना कबूल कर लिया। अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस को बताया कि वह उससे बात करना बंद करने के बाद परेशान था।

यह भी पढ़ें – गोरखपुर में शराब पीने से रोका तो दे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, घर में मचा कोहराम…

आरोपी ने लड़की को शुक्रवार रात एक खेत में मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शादी से पहले युवती पर किया एसिड अटैक

गौरतलब है कि लड़कियों-महिलाओं को खिलाफ इनदिनों काफी बढ़ गए हैं। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मऊ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। यहां अपनी शादी से कुछ दिन पहले 25 वर्षीय रीमा (बदला हुआ नाम) जो बैंक से घर लौट रही थी, पर एसिड अटैक कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें – अगर तुम मेरी नहीं हुई तो… शादी से कुछ दिनों पहले युवती पर एसिड अटैक, सनकी आशिक समेत 3 गिरफ्तार

रास्ते में बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया। उनमें से एक ने कहा, “अगर तुम मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं हो सकती।” फिर उस पर एसिड अटैक कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली थी।