आज कल सभी को फेमस होने का बड़ा शौक होता है। फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। खासकर सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। युवा रील बनाकर वायरल होने की कोशिश करते हैं।
वायरल होने के लिए उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं लोग
ी
वे कभी अटपटे अंदाज में रील बनाकर पोस्ट करते हैं तो कभी खतराना स्टंट करके। मकसद केवल एक ही कि किसी तरह वो बस एक बार वायरल हो जाएं, लोग उन्हें जानने लगें। हालांकि, वायर होने की ये चाह कभी-कभी उनके लिए जानलेवा साबित होती है।
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। यहां रील बनाने के चक्कर में एक लड़के की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि भोपाल में एक 20 वर्षीय छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर मोबाइल फोन में मशगूल था।
रेलवे ट्रैक पर दोस्त संग बैठा हुआ था लड़का
घटना उस समय हुई जब पीड़ित मनराज तोमर, जो बीबीए का छात्र था, और उसका दोस्त पैरेलल रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे थे।
पुलिस के अनुसार तोमर ने हेडफोन लगा रखा था और फोन पर कुछ स्क्रॉल कर रहा था। पुलिस ने बताया कि तोमर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
उसे बॉडी बिल्डिंग और रील बनाने का शौक था। इसी शौक के कारण उसकी जान चली गई।
जेब में पटाखा ब्लास्ट होने से गई जान
बता दें कि मंगलवार को राजस्थान से भी दिवाली की तैयारियों के बीच हादसे की खबर आई थी। यहां के झुंझुनू में खुद के बनाए पटाखे के ब्लास्ट करने के कारण 13 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
बच्चे ने घरवालों से चॉकलेट और जूस के नाम पर पैसे लिए थे और पटाखे बनाने का सामान ले आया था। हालांकि, जब वो पटाखों को जला रहा था तो चिंगारी उसकी जेब में रखे विस्फोटक में लग गई। ऐसे में ब्लास्ट हुआ और बच्चे के पैर की चीथड़े उड़ गए।