Bhopal Shocker: मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लोगों ने एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं से दोस्ती की और फिर कथित तौर पर उनके साथ रेप किया और प्राइवेट वीडियो के ज़रिए उन्हें ब्लैकमेल किया। वहीं, बाद में उन पर धर्म परिवर्तन और शादी करने का दबाव बनाया।

पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। मामले में 19 वर्षीय एक युवती ने इस महीने की शुरुआत में पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसके कॉलेज के दोस्त फरहान ने उसके साथ रेप किया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए प्राइवेट वीडियो बनाए।

युवती ने आरोप लगाया कि उसे अपने दोस्तों को फरहान और उसके साथी साहिल से मिलवाने के लिए मजबूर किया गया, जिन्होंने कथित तौर पर उसके दोस्तों के साथ भी रेप किया और उन्हें भी ब्लैकमेल किया।

यह भी पढ़ें – देर रात घर लौट रही युवती समेत तीन किशोरी संग गैंगरेप, 6 बाइक सवार दरिदों ने जंगल में खींचा और फिर…, दिल दहला रही पूरी घटना

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कैसे फरहान का पूरा गैंग काम करता था। प्राथमिकी में बताया गया है कि फरहान उसकी सगी छोटी बहन के साथ भी दरिंदगी कर रहा था। इस कारण ही उसके सब्र का बांध टूटा और उससे कानून का दरवाजा खटखटाया।

लड़कियों को कैसे चंगुल में फंसाता था फरहान?

रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दिए अपनी शिकायत में साफ-साफ लिखा है कि वह रायसेन रोड स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है। फर्स्ट इयर में उसकी दोस्ती फरहान से हुई, जो धीरे-धीरे गहरी होती चली गई।

अप्रैल 2022 में फरहान पीड़िता को जहांगीराबाद स्थित एक घर ले गया, जो उसके दोस्त हामिद का था। यहां उसने उसका रेप किया और वीडियो बना लिया। इस घटना के बाद वो पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। उसने और उसके दोस्तों ने पीड़िता पर रोजे रखने का भी दबाव बनाया और जबरन मांस खिलाया।

व्हाट्सअप चैट्स को भी पुलिस को सौंपा

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को बुर्के में भी रहने को कहा। फरहान की बात मानकर ही पीड़िता ने बुर्का पहनकर उसे फोटो भेजी थी। पीड़िता आरोपी और उसके दोस्तों के साथ हुए चैट्स को भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें साफ तौर पर उत्पीड़न के संकेत मिले हैं।

आरोपी लगातर पीड़िता को प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। इस बीच पिछले साल सितंबर महीने में पीड़िता फरहान के साथ फिर उसके दोस्त अबरार के घर गई, जहां उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया गया।

यह भी पढ़ें – Haryana News: पहले 5 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या फिर मां के साथ गैंगरेप, जिंद में खौफनाक वारादात

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसी तरह उसने उसकी बहन के साथ भी रेप किया। पीड़िता की बहन जो खुद भी पीड़ित है ने एक अलग एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फरहान के जरिए वो अली के संपर्क में आई। अली ने उसका रेप किया और वीडियो बना लिया। फिर उसने फरहान को वीडियो भेजा जिसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने साथ संबंध बनाने को कहा।

पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया

पीड़िता की बहन ने आरोप लगाया है कि फरहान ने उसे अबरार के घर बुलाया और वहां उसे जबरदस्ती नशा कराया। फिर उसने मारपीट की और दुष्कर्म किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बहनों ने कॉलेज जाना बंद कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस पूरी घटना की जानकारी पीड़िता के किसी पुरुष दोस्त से मिली जिससे उन्होंने अपनी कहानी साझा की थी। ऐसे में पुलिस एक्शन में आई और कई दिनों तक पीड़िताओं की काउंसिलिंग की। जब पीड़िता को यकीन हो गया कि उसकी पहचान गुप्त रहेगी तब उसने एफआईआर दर्ज कराई।

एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और गुपचुप तरीके से सभी आरोपियों का लोकेशन ट्रैक किया। फिर मौका मिलते ही सभी को दबोचकर सबसे पहले उनका फोन जब्त किया ताकि वे वीडियो वायरल ना कर दें।