मध्य प्रदेश के निवाड़ी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। फिर शव को जला दिया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 65 साल के रिटायर रेलवे कर्मचारी घनश्याम कुशवाहा की 35 साल महिला और उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। महिला पीड़ित के साथ रिश्ते में थी। हालांकि, जब उसने उसे अपने साथ आकर रहने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया तो उसने उसकी हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार मामला तब सामने आया जब पुलिस ने 7 अक्टूबर को घनश्याम का आधा जला हुआ शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करना शुरू किया। फुटेज देखने पर ये बात सामने आई कि पीड़ित की पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया गया था।
फुटेज खंगालने के बाद पुलिस महिला और उसके प्रेमी का पता लगाने में भी सफल रही। पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि वह पैसे के लिए पीड़ित के साथ थी और जब उसने उसे अपने साथ रहने के लिए कहा तो उसने अपने साथी की मदद से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि घटना की रात, दोनों पीड़ित को एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उसके साथी ने लोहे की रॉड से घनश्याम पर वार किया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। आरोपी ने उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया और फिर दोनों बाइक से फरार हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पुलिस को घटनास्थल पर खून से सने कपड़े, एक लोहे की रॉड, माचिस की तीलियाँ और तेल की बोतलें मिलीं।