मध्य प्रदेश के सागर जिला के पिपरिया तहसील के चौनडा गांव की एक महिला ने अपने दो बेटे और एक बेटी को मारने के बाद महिला ने दीवार में लगे हुक पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चों की उम्र 1,2, और 5 वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी इस बात कि जानकारी नहीं है कि महिला ने ऐसा क्यों किया है, लेकिन घटना को देखने के बाद घर के आंतरिक विवाद का मामला लग रहा है।

जब महिला ने फांसी लगाया तो घर पर कोई नहीं था: बुंदा पुलिस थाने के एसएचओ ने बताया कि आत्महत्या करने वाली महिला का नाम कुंती लोधी (24) है। कुंती ने जब इस घटना को अंजाम दिया तो घर पर कोई नहीं था और नहीं उसने कोई आत्महत्या नोट छोड़ा है। जिससे की यह पता लगाया जा सके कि उसके इस निर्णय के पीछे वजह क्या थी।

National Hindi News, 8 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

महिला का पति किसान था:  एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि कुंती के पति का नाम हरि सिंह लोधी यह एक किसान है। जब यह घटना घटित हुई तो वह खेत में था। जब खेत से वापस आया तो उसने घर के दरवाजे को काफी समय तक नॉक किया लेकिन अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद हरि सिंह ने दीवार पर चढ़कर खिड़की से अंदर की तरफ देखा तो हैरान रह गया। जब गांव वालों को इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया।

 पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल की जांच की:  पुलिस मौके पर पहुंच दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी और लाशें बरामद कीं। इनमें कुंती , एक साल का अंकित, हर्षिता (2), और पुष्पेंद्र (5) का शामिल था। सागर जिले के एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।