Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में 14 साल को बच्चे को चोरी के आरोप में दो सजा दी गई, उसे जिसने भी देखा और सुना उसका दिल दहल गया। चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने बच्चे को तालिबानी सजा दी। उन्होंने बच्चे के पैर बांध कर उसे उल्टा लटका दिया और फिर उसे लाल मिर्ची की धुनी दी गई।

दिवाली के रात की है घटना

o

घटना दीवाली के रात यानि 31 अक्तूबर की है। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मोहगांव थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने घटना के संबंध में बताया कि दिवाली की रात दो बच्चे दही का पैसा देने गांव के किसी शख्स के घर गए थे।

आरोप है कि इस दौरान उन्होंने घर में रखी घड़ी चोरी कर ली। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि शख्स घड़ी की तलाश कर रहा है तो दोनों ने घड़ी वापस ले जाकर उसके घर में रख दी। वापस लौटते वक्त शख्स ने उन्हें पकड़ लिया और डांट-फटकार लगाकर वापस भेज दिया।

दो युवकों ने मिलकर बच्चे को दी तालिबानी सजा

हालांकि, इस बीच मौके पर मौदूज दो अन्य युवकों ने बच्चों को थोड़ी दूर जाने के बाद रोका और एक ट्रैक्टर गैराज में ले जाकर पूछताछ करने लगे। यहां उन्होंने बच्चों को उल्टा लटका कर मारा और मिर्ची की धुनी दी। दरअसल, उसके घर से पहले कुछ सामान की चोरी हुई थी। उन्होंने समझा कि इन्ही बच्चों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।

हालांकि, बच्चों ने अपने परिजनों को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया। आरोपी सुरेंद्र बाबनकर ने घटना का वीडियो बनाया था। वीडियो बच्चों के परिजनों के पास पहुंचा तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। ऐसे में वे छाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।