Khargone Murder News: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही गड्ढे में दफना दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने महिला के शव का हाथ जमीन पर पाया। पत्नी के शव के मिलने के बाद व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जानकारी दी।

घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को दी सूचना

रिपोर्ट के अनुसार हत्या कैसे की गई थी इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीणों ने घर से दुर्गंध आने पर इसका खुलासा किया। घर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जब वे अंदर घुसे तो उन्हें खाट पर लक्ष्मण का शव मिला। उसी स्थान पर ग्रामीणों ने उसकी पत्नी रुक्मणी बाई को घर में खोदे गए गड्ढे में दफनाया हुआ पाया।

यह भी पढ़ें – पब्लिक वूमन टॉयलेट के बाहर खड़े थे दो शख्स, लोगों ने हटने को कहा तो बौखलाए और फिर…, चौंका रही घटना

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले चार-पांच दिनों से उसी खाट पर सो रहा था, जहां उसने अपनी पत्नी को गड्ढे में दफनाया था। रुक्मणी बाई का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला और उसे कुछ दिनों पहले दफनाया गया था। घटना की सूचना मिलने पर बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौर और उनकी टीम मौके पर पहुंची और दंपत्ति के शव बरामद किए।

यह भी पढ़ें – UP News: दावत में पनीर नहीं मिलने से बौखलाया शख्स, मिनी बस लेकर पहुंच गया मैरिज हॉल और फिर… देखने वालों की कांप गई रूह

रुक्मिणी बाई का शव, जिसका हाथ मिला था, पुलिस ने बाहर निकाला। राठौर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लक्ष्मण ने कीटनाशक पीकर कथित तौर पर अपनी जान दे दी क्योंकि उसे डर था कि हत्या का खुलासा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने गड्ढा खोदा और अपनी पत्नी को दफना दिया, लेकिन शव को ठीक से दफनाए न जाने के कारण उसका हाथ जमीन के बाहर दिख रहा था, जिसके कारण दुर्गंध आ रही थी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।