Bhopal Murder News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने एक लड़की के ब्रेकअप के बाद उससे दोस्ती करने की कोशिश की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है। यह घटना 14 मई को भोपाल के गौतम नगर में हुई।
इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई
रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित शिवम कलम पर गौतम नगर में सिटी मल्टी हॉस्पिटल के पीछे धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में एम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – पापा ने आत्महत्या कर ली… 15 साल के बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या, छिपाता रहा सच, ऐसे सामने आई पूरी सच्चाई
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने न्यूज आउटलेट को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धारदार हथियार से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने कहा, “जांच में पता चला कि पूरा मामला पूजा पटेल (बदला हुआ नाम) नाम की युवती से जुड़ा है। उसने हाल ही में अपने प्रेमी शिवा राजपूत से विवाद के बाद ब्रेकअप कर लिया था।”
यह भी पढ़ें – किसी और की नहीं होने दूंगा… पार्क में युवती का दुपट्टे से गला घोंटने लगा सिरफिरा, शादी से मना करने पर था खफा, Video Viral
उन्होंने बताया कि पूजा किराए के घर में रहती है, जो आरोपी शिवम की मुंहबोली बहन का है। शिवम अक्सर अपनी बहन से मिलने जाता था और कथित तौर पर पूजा में दिलचस्पी रखता था। शिवा के साथ उसके ब्रेकअप के बारे में जानने के बाद उसने उससे संपर्क करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए उससे कई बार मिला था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
इसी क्रम में 14 मई को शिवा राजपूत अपनी दोस्त माही के साथ पूजा के घर गया और उसे पता चला कि शिवम की पूजा में दिलचस्पी बढ़ रही है। घर के बाहर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आखिरकार शिवा ने शिवम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शिवा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी माही को पकड़ने की कोशिश जारी है, जो फिलहाल फरार है।