हद कर दी! जिस गाड़ी से पीछा करती थी पुलिस, उसी को लेकर भाग गए चोर, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के जबलपुर से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। जो भी घटना के बारे में सुन रहा है वो हैरान हो रहा है। वहीं आम लोग तो यही कह रहे हैं कि जब पुलिस के साथ ऐसा हो सकता है तो हमारी क्या मियाद है।
पुलिस चौकी के बाहर खड़ी बाइक लो भागे चोर
असल में जबलपुर में चोर इतने बेखौफ हो गए कि उन्होंने पुलिस थाने के बाहर खड़ी पुलिस की चीता मोबाइल बाइक चोरी कर ली। वहीं, पूरे मामले में हैरान करने वाली बात ये भी है कि अपने साथ हुए अपराध की शिकायत करने में पुलिस ने 10 दिन का वक्त लगा दिया।
घटना जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के बाहर की है। जहां से 15 अक्टूबर को चोर पुलिस की गाड़ी चुरा कर
भाग गए।
पुलिस से बात करने के बहाने आया था थाना
जानकारी अनुसार पुलिस की चीता बाइक चौकी के बाहर खड़ी थी। तभी एक शख्स वहां पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बात करने लगा। इसी दौरान मौका पाते ही वो पुलिस की बाइक लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब पुलिस बाहर आई तो देखा कि चीता बाइक गायब है।
इस संबंध में अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ भी की गई। लेकिन किसी ने बाइक के संबंध में जानकारी होने की बात नहीं कही। फिर पुलिस ने इलाके में बाइक ढूंढने की कोशिश की, लेकिन निराशा हाथ लगी।
पुलिन से कर ली चोर की पहचान
हालांकि, जब पुलिस चौके के बाहर लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो देखा गया कि एक युवक बाइक लेकर जा रहा है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिश की।
आखिरकार पुलिस ने 10 दिन बाद मामले में शिकायत दर्ज कराई। ये बात सबसे अधिक हैरानी की है। फिलहाल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज चोर की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पुलिस की गाड़ी चोरी करने वाला शख्स मानसिक रूप से अस्थिर है। उसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करके बाइक बरामद कर ली गई है।