Pregnant Woman Viral Video: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पांच महीने की गर्भवती महिला को कथित तौर पर अस्पताल के बिस्तर से खून साफ करने के लिए मजबूर किया गया। खबर है कि उसी बेड पर उसके पति की मौत हुई थी।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गर्भवती महिला को बिस्तर के हर तरफ सफाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वहां खड़ी एक नर्स उसे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दे रही है कि बेड पूरी तरह से साफ हो जाए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक हाथ में खून से सना कपड़ा पकड़े हुए है और दूसरे हाथ से टिश्यू से बिस्तर साफ कर रही है।
बता दें कि आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के लालपुर गांव में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद में गुरुवार को चार लोगों – पिता और उसके तीन बेटों को गोली मार दी गई थी। गोली लगने से पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य शिवराज और रामराज को इलाज के लिए गाड़ासराय हेल्थ सेंटर ले जाया गया था।
यहां इलाज के दौरान शिवराज की मौत हो गई और उसकी गर्भवती पत्नी को कथित तौर पर अस्पताल का बिस्तर साफ करने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि, पूरे मामले में अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि स्टाफ वहां मौजूद था और महिला को बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा गया था।
अधिकारी ने पूरे मामले में दी सफाई
एनडीटीवी ने अधिकारी के हवाले से बताया, “गुरुवार को जमीन विवाद के दौरान चार लोगों को गोली मारी गई और उनमें से दो को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। मरने वाले शख्स की पत्नी ने हमसे कहा कि उसे बिस्तर से खून पोंछने के लिए कपड़े की जरूरत है ताकि वह खून बहने की मात्रा को सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सके। उसे बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा गया था। मुझे महिला या उसके परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।”
बता दें कि गोलीबारी की घटना में गड़ासराय पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब तक कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।