राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने दो सिपाहियों की कथित पिटाई के मामले में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक के पुत्र सहित 14 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि धौलपुर की सागरपाड़ा पुलिस चौकी पर गश्त लगा रहे पुलिसकर्मी हरीओम और विजयपाल का अपहरण हो गया था। बता दें कि सोमवार (07 अक्टूबर) की रात को छह लोगों ने कथित रूप से पुलिस वालों का अपहरण कर लिया था। मामले में पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा के पास बीहड़ में ले जाकर, उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस वाले अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रहेः पुलिस के मुताबिक, अपहरण के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर धौलपुर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उनके बयान को दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
विधायक के बेटे पर अपहरण का आरोपः बता दें कि मामले का मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक अदेल सिंह कंसाना के पुत्र बंकू कंसाना है। इस पर दोनों पुलिस वालों के अपहरण करवाने और उनके साथ मारपीट करवाने का भी आरोप लगा है। बंकू कंसाना पर अपहरणकर्ताओं द्वारा पुलिस वालों की पिटाई करने का निर्देश देने का आरोप भी लगा है।
14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जः जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल सिंह कछावा ने बताया कि कोतवाली थाने में 14 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि विधायक के पुत्र बंकू कंसाना का नाम भी एफआईआर में शामिल है।
आरोपी पर अवैध बजरी खनन में शामिल होने का आरोपः विधायक के बेटे और अपहरणकर्ताओं द्वारा पुलिस वालों की क्यों पिटाई की गई यह अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन एक अन्य पुलिस अधिकारी ने मामले में बताया है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अवैध बजरी खनन में शामिल है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।