मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समारोह स्थल पर तोड़फोड़ करते हुए कुर्सियां और टेबल फेंक दी। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आईं।
पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उस पर भी फेंकीं कुर्सियां: दरअसल रविवार को भोपाल में खुले एक नए रेस्टोरेंट का उद्घाटन था। इसमें दोनों पार्टियों के लोग पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। पहले वे एक दूसरे को अपशब्द बोले, फिर हाथापाई करने लगे। कुछ लोग कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे पर फेंकनी शुरू की तो पुलिस को डंडे उठाने पड़े। पुलिस ने आपस में लड़ रहे लोगों को शांत कराने के लिए पहुंची तो उन पर भी कुर्सियां फेंकी गई।
बाहर भीड़ तमाशा देख रही थी : मारपीट के दौरान रेस्टोरेंट के बाहर हंगामा जैसी स्थिति बन गई। सड़क पर जा रहे लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखने लगे। इससे वहां भीड़ लग गई।पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर किसी तरह सबको शांत किया। मारपीट की वजह से रेस्टोरेंट का उद्घाटन समारोह खराब हो गया। रेस्टोरेंट के मालिकों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है।
मामूली बात पर आपस में लड़ने लगे कार्यकर्ता : पुलिस का कहना है कि मारपीट की कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है। कार्यकर्ता आपस में ही मामूली बात पर ही लड़ने-झगड़ने लगे। मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं है। रिपोर्ट दर्ज होने पर जांच पड़ताल करके दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं रहीं। मध्यप्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी और कांग्रेस में अक्सर टकराव का माहौल बनता रहता है।