भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला एक महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा 16 साल तक बंधक बनाए रखने का है। हालांकि, शनिवार को पुलिस की मदद से उसे छुड़ाया गया।
महिला के पिता की शिकायत पर हुई कार्रवाई
इस संबंध में जहांगीराबाद महिला थाना पुलिस स्टेशन प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी रानू साहू के पिता किशन लाल साहू की शिकायत के बाद उसको बचाया गया।
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार पिता की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, रानू की शादी 2006 में हुई थी। हालांकि, उसके ससुराल वालों ने साल 2008 से उसे अपने परिवार से मिलने नहीं दिया था और उसे परेशान कर रहे थे। किशन लाल ने कहा, रानू को उसके अपने ही बेटे और बेटी से भी अलग कर दिया गया था।
पड़ोसियों ने फोन कर बताया बेटी का हाल
हाल ही में रानू के ससुराल वालों के पड़ोसी ने किशन लाल को फोन किया और बेटी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसके पति के परिवार के परेशान करने के कारण उसकी हालत बिगड़ रही है,जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस की एक टीम ने एक एनजीओ की मदद से रानू को बचाया। पुलिस ने कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
हड्डी का ढ़ांचा बन चुकी थी महिला
जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अनुसार जब पिता की शिकायत पाकर पुलिस रानू को रेस्क्यू करने पहुंची तो देखा कि वो हड्डी का ढांचा बन चुकी है। वो चलने की स्थिति में भी नहीं थी. ऐसे में उसे कुछ लोगों ने मिलकर उठाया और पुलिस की ही गाड़ी से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी अनुसार उसके दो बच्चों को भी ससुराल वालों ने घर से कहीं बाहर भेज दिया गया है। फिलहाल महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।