UP Crime News: लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो राज्य सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था। पुलिस बताया कि उसके पास से नकली पहचान पत्र और नकली नंबर प्लेट वाली कार भी जब्त की गई है। पुलिस अभी इसकी जांच जारी है। यह कार्रवाई एक सेवानिवृत जज के शिकायत पर हुई है।
रिटायर्ड जज की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई: बता दें कि इस युवक की पहचान सर्वेश कुमार यादव के रूप में हुई है। सर्वेश लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक रिटायर्ड जज के घर में किराए पर रहता था। पुलिस ने सर्वेश के पास से राज्य सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र और हूटर वाला एक वाहन बरामद किया है। गोमती नगर के सर्कल ऑफिसर अवनेश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिस सेवानिवृत्त जज के यहां किराये पर रहता था। उसके हरकतो को देख जज को उस पर संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद हमने उसका पीछा कर मौका मिलने पर गिरफ्तार कर लिया।
National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आरोपी के यहां से सचिवालय के फर्जी आईडी कार्ड मिले है: सर्कल ऑफिसर ने बताया कि यादव के पास एक हूटर वाला वाहन भी जब्त किया गया है। उस वाहन में एक नकली नंबर प्लेट थी और उसके घर से सचिवालय का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। सचिवालय से संबंधित कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान हमे पता चला कि वह लोगों को सचिवाले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह कितने लोगों के साथ ऐसा किया है।