UP Crime News: लखनऊ पुलिस के बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात नौ साल के लड़के ने आठ साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। SHO अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।”
सिग्नल पर भीख मांगती थी लड़की और सड़क पर गुब्बारा बेचता था लड़का
एसएचओ श्रीवास्तव ने बताया, “आगे की कार्रवाई तय करने के लिए लड़के को गुरुवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत बाल कल्याण समिति के साथ बैठक करवाने की योजना बनाई गई है।” पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की पीजीआई के पास अर्जुनगंज के सिग्नल पर भीख मांगती है, जबकि लड़का सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के पास रहता है और सड़कों पर गुब्बारे बेचता है। दोनों एक-दूसरे को जानते हैं और मंगलवार की रात इलाके में आयोजित एक मेले में साथ-साथ आये थे। बाद में, लड़का उस लड़की को इकाना स्टेडियम के पीछे जंगल में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार को अंजाम दिया।
फरार नाबालिग आरोपी की पहचान, पुलिस कर रही हिरासत में लेने की कोशिश
पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़ित लड़की ने अपने पिता को सूचित किया। बाद में उन्होंने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद आरोपी भाग गया, लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है।” पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 83 के अनुसार, 7 से 12 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा जो अपराध करता है, उसे बच्चे की मानसिक क्षमता के आधार पर ही छूट दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामले में निर्देश दिए हैं कि नाबालिगों से जुड़े यौन अपराध में उनकी पहचान जाहिर नहीं करनी चाहिए।
लखनऊ में इसी महीने हुई थी केंद्रीय मंत्री के घर पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के आवास पर बेटे विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई थी। लखनऊ में दुबग्गा के बेगरिया स्थित मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के घर पर मारा गया युवक उनकी पार्टी भाजपा से भी जुड़ा था। युवक के परिजनों ने हत्या के मामले में छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।