Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दुखाने वाली घटना में रिटायर्ड जज (अतिरिक्त जिला न्यायाधीश) की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना बुधवार यानी आज की है, यहां एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की ऊंची बिल्डिंग से गिरकर महिला की मौत हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी।
हालांकि रिटायर्ड जज पिता ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिता का आरोप है कि उनके दामाद ने ही बेटी की हत्या की है। वह हर समय उससे पैसे मांगता था, हर वक्त वसूली करता था। उसकी वसूली शादी के बाद से चलती रही। पिता का आरोप है कि घटना के बाद से ही दामाद फरार है औऱ उसने बच्चों से बात नहीं करने दी है, बच्चों को उसने किसी रिश्तेदार के घर छिपा दिया है। वह आए दिन मेरी बेटी और बच्चों को मारता था, वह हर वक्त पैसे की मांग करता था।
बेटी की मौत पर छलका पिता का दर्द
बेटी की मौत के बाद जज के पद से रिटायर्ड पिता का दर्द छलका है, ‘शादी के बाद सिर्फ वसूली,वसूली और वसूली ही चलती रही। पैसे देने का कोई हिसाब नहीं। करोड़ों रुपए दे चुके हैं मगर वह बेटी प्रीति और दोनों बच्चों को पीटता था। नाती और बेटी आए दिन फोन कर यह बात बताते थे।
पुलिस के मुताबिक, घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। महिला के दो बच्चे हैं, मृतक के पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने मीडिया से कहा, “उसने उसे 10वीं मंजिल से फेंककर मार डाला।”
तिवारी ने यह दावा भी किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था। लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, “स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।” पुलिस ने आगे कहा, “मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”