Lucknow Doodhwala Viral Video: लखनऊ में एक दूधवाले को दूध में थूकते हुए पकड़ा गया, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया। दूधवाले की हरकत से गुस्साए ग्राहक लव शुक्ला ने दावा किया कि वह भगवान शिव को चढ़ाने के लिए नियमित रूप से दूध का इस्तेमाल करता है।

डिब्बे में थूकता दिखाई दे रहा शख्स

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शुक्ला ने कहा कि इस व्यक्ति की हरकत से उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है, इसलिए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दूधवाला दूध का डिब्बा लेकर घर की सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। घंटी बजाने के बाद वह इधर-उधर देखता है और फिर डिब्बे में थूक देता है।

यह भी पढ़ें – असली नाम जमालुद्दीन, दुनिया के सामने छांगुर बाबा… यूपी में चला रहा था अवैध धर्मांतरण का रैकेट

रिपोर्ट के मुताबिक, पप्पू नाम का एक व्यक्ति नियमित रूप से लव शुक्ला को दिए जाने वाले दूध में थूकता था, जिससे “थूक जिहाद” के आरोप लगे। घटना के बाद शुक्ला के परिवार ने गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि उस व्यक्ति का असली नाम मोहम्मद शरीफ था, जो पप्पू नाम से दूध बांटता था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा कि “थूक जिहाद” तेजी से फैल रहा है और इस तरह के कृत्यों में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – बरेली में गांव के मकान से आती थीं अजीब सी आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, कमरे का हाल देख फटी रह गईं आंखें

उन्होंने कहा कि यह घटना विशेष रूप से गंभीर है क्योंकि यह कांवड़ यात्रा के दौरान हुई है, यह वह समय है जब भगवान शिव की पूजा के लिए दूध का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शशांक सिंह ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें कथित तौर पर दूधवाला दूध में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और उचित कार्रवाई करेगी।”