यूपी के लखनऊ से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने और इसे आत्महत्या का रूप देने के प्रयास के आरोप में मर्चेंट नेवी के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी (लखनऊ दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत ओमेक्स वाटरस्केप्स अपार्टमेंट के निवासी अनुराग सिंह (31) को लखनऊ के इंदिरानगर निवासी उसके ससुर फतेह बहादुर सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। Kanpur Gangrape: मुसीबत में प्रेमिका को छोड़ भागा प्रेमी, दोस्तों ने शूट की प्राइवेट वीडियो, उतरवाई नथ, लूटे पैसे और दिखाई हैवानियत
हत्या कर पंखे से लटकाने का आरोप-
पुलिस के अनुसार, शिकायत पांच अगस्त को दर्ज की गई थी, जिसमें फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी मधु सिंह को उसका पति अनुराग गर्भपात कराने के लिए परेशान कर रहा था। उन्होंने कहा कि जब मधु सिंह ने इनकार कर दिया, तो अनुराग ने रविवार को कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को अपार्टमेंट के अंदर पंखे से लटका दिया। परिवार ने दहेज संबंधी उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस दोनों की शादी फरवरी में हुई थी।
पुलिस ने मामले में क्या बताया?
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धाराओं दहेज निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीटीआई भाषा के अनुसार, डीसीपी अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान, अनुराग ने कबूल किया कि मधु की गर्भावस्था को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और तीन अगस्त की रात को बहस के बाद उसने मधु की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि अनुराग फिलहाल मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। गिरफ्तारी के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बॉयफ्रेंड के साथ छोले-भटूरे खा रही बहन को देख आग बबूला हुआ भाई, बाल पकड़कर घसीटा, जमकर चले लात-घूसे… Video Viral
INPUT-PTI-BHASHA