Lucknow Business Man Death: बेंगलुरू के एक बिजनस मैन नीलेश भंडारी सोमवार को लखनऊ के एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। वह दो दिन पहले एक गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुके थे। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले भंडारी मौजूदा समय में बेंगलुरू में रह रहे थे।
होटल के मैनेजर के अनुसार, भंडारी को उनके कमरे में नग्न अवस्था में पाया गया। होटल मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) पंकज सिंह ने कहा, “मामले की शुरुआती जांच में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं दिखे हैं। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और मौत का कारण जानने के लिए सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, इस वजह से मौत का कारण अस्पष्ट है।”
यह भी पढ़ें – लखनऊ के होटल में भयावह कांड, 24 साल के बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या
पुलिस अपनी जांच के तहत होटल के कर्मचारियों और प्रबंधन से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी रखने के कारण आगे की जानकारी का इंतजार है।
मां और चार बहनों की कर दी हत्या
गौरतलब है कि साल की शुरूआत में लखनऊ के एक होटल में 24 साल के शख्स द्वारा मां और चार बहनों की हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था।
यह भी पढ़ें – लखनऊ के होटल में खूनी खेल… 24 साल के बेटे ने कैसे की मां और चार बहनों की हत्या? जघन्य हत्याकांड की Inside Story
आरोपी की पहचान महिला के 24 साल के बेटे अरशद के रूप में हुई थी। आरोपी ने अपनी मां आसमा के साथ-साथ बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सामने आए आरोपी के एक वायरल वीडियो में उसने कबूल किया था कि उसने अपने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या कर दी।
शख्स ने कहा था कि स्थानीय दंबग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। उनकी गंदी नजर उसके बहनों पर थी। वो बहन का सौदा होता नहीं देख सकता था, इस कारण उनकी हत्या कर दी।