उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपनी चार महीने के बच्चे की केजीएमयू (KGMU) ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से नीचे फेंककर जान ले ली। यही नहीं इसके बाद महिला ने सजा से बचने के लिए बच्चे के गायब होने की झूठी कहानी भी गढ़ डाली। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से उसकी इस करतूत का खुलासा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला बच्चे के बीमार रहने से परेशान थी।
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 अप्रैल को गोरखपुर के बीआरडी (BRD) मेडिकल कॉलेज में महिला को बेटा हुआ था लेकिन जन्म के बाद ही बच्चे को जौंडिस हो गया जिससे उसका लीवर खराब हो गया। इसके बाद इलाज के लिए बच्चे को 26 मई को लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया। लेकिन इस बीच आरोप है कि जब महिला के पति और देवर ट्रामा सेंटर के बाहर सोए थे, तभी मां ने बच्चे को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई।
National Hindi News, 23 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Bihar News Today, 23 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
