उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल के डॉक्टर को दूसरी शादी का अखबार में विज्ञापन देना भारी पड़ गया। दरअसल, 70 साल के डॉक्टर की जिस महिला से बातचीत हो रही थी, उसने साहब को करोड़ों की चपत लगा दी। डॉक्टर को अपने साथ धोखाधड़ी का अंदाजा तब हुआ, जब महिला ने उनसे पूरी तरह से संपर्क काट दिया। अब उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

आज तक की रिपोर्ट एक मुताबिक, लखनऊ के रहने वाले 70 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी का तीन साल पहले निधन हो गया। डॉक्टर खुद मुरादाबाद के बड़े अस्पताल में तैनात हैं और हार्ट स्पेशलिस्ट हैं। पत्नी के निधन के बाद उन्हें एक जीवन साथी की जरूरत थी, ऐसे में उन्होंने जनवरी में एक अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दिया था। हालांकि, अब जब धोखाधड़ी हुई तो उन्होंने शिकायत कराई।

शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर ने बताया कि उन्हें कई सारे प्रस्ताव आए थे, लेकिन उनकी बातचीत कृशा शर्मा नाम की महिला से शुरू हुई। वह दोनों घंटों कॉल और व्हाट्सएप पर बात करते थे। कृशा ने बताया कि उसकी उम्र 40 साल है और पेशे से मरीन इंजीनियर है। डॉक्टर के मुताबिक, महिला ने बताया था कि वह अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती है और डेढ़ महीने बाद मुंबई पहुंचेगी।

महिला ने डॉक्टर को बताया कि वह अब नौकरी छोड़कर कारोबार करना चाहती है और उसने अफ्रीका से काफी सारा सोना खरीदा है। महिला ने उन्हें बताया कि वह इस सोने को भारत को भेजना चाहती है, क्योंकि अपने साथ लाने में खतरा है। ऐसे में वह सोना रॉयल सिक्योरिटी कंपनी के जरिए भारत भेज रही है, जिसे डॉक्टर को रिसीव करना था।

इस बातचीत के कुछ दिनों बाद कूरियर कंपनी की तरफ से डॉक्टर को फोन आया कि उन्हें सोने पर कस्टम ड्यूटी और परमीशन फीस भरनी होगी। कूरियर कंपनी की तरफ से कहा गया कि उन्हें 1 करोड़ 80 लाख रुपए देने होंगे। झांसे में आए डॉक्टर ने कूरियर कंपनी को मांगे गए पैसे दे दिए और जब महिला को फोन किया तो उसका नंबर बंद निकला। इसके बाद उन्हें जल्द ही एहसास हो गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।