Pratapgarh Lover News: उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से तय होने से नाराज होकर उसकी शादी से कुछ दिन पहले कथित तौर पर उसे और खुद को आग लगा ली। युवती जिसकी पहचान नीलू यादव (22) के रूप में हुई है, पेशे से एक शिक्षिका थी। दिल दहलाने वाली घटना में उसकी मौत हो गई, जबकि आरोपी का प्रतापगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा
जानकारी अनुसार युवती की शादी आने वाले 2 मार्च को होनी थी। आरोपी विकास कुमार यादव (29) गंभीर रूप से जल गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें – शराब पिलाई, नाचने को मजबूर किया, फिर…, IIT कानपुर की महिला इंजीनियर ने मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
पीटीआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिवनारायण वैश के हवाले से बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विकास यादव ने ये कृत्य किया है। दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे, लेकिन नीलू यादव की शादी (किसी और से) 2 मार्च को तय थी।”
ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा
घटना के दिन, विकास ने नीलू को उस समय रास्ते में रोका जब वो स्कूल जा रही थी। उसने नीलू को अपने खेत में बुलाया और उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – हफ्ते भर पहले हुई मां की मौत, दुर्गंध के बावजूद शव के साथ रह रही थीं बेटियां, दिल दुखाने वाली है वजह
वैश ने बताया, “विकास यादव ने कथित तौर पर उसे खेत में बुलाया और आत्महत्या के इरादे से आग लगाने से पहले दोनों पर पेट्रोल डाला। विकास यादव फिलहाल अपनी चोटों के कारण बयान देने में असमर्थ है।”
पुलिस के अनुसार, मौके से एक बोतल बरामद की गई है जिसमें ज्वलनशील पदार्थ होने का संदेह है। पुलिस ने विकास की बाइक के साथ-साथ दोनों के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।